नीलगिरी जिले में नक्सलियों, नशीले पदार्थों के प्रवेश पर नकेल के लिए विशेष शाखा का गठन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 14 2022 6:22PM
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में पड़ोसी राज्यों से नक्सलियों के प्रवेश और मादक पदार्थों की आपूर्ति पर नकेल कसने के मकसद से राज्य की पुलिस ने ओमेगा-तीन नामक एक विशेष शाखा का गठन किया है।
उधगमंडलम (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में पड़ोसी राज्यों से नक्सलियों के प्रवेश और मादक पदार्थों की आपूर्ति पर नकेल कसने के मकसद से राज्य की पुलिस ने ओमेगा-तीन नामक एक विशेष शाखा का गठन किया है।
नक्सल विरोधी दस्ते के उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहन नवाज ने बुधवार को कहा, चूंकि नीलगिरी जिला केरल की सीमा से सटा हुआ है, नतीजतन 16 जांच चौकियों के जरिये अन्य राज्यों से नक्सलियों की आवाजाही बढ़ रही है और केरल, कर्नाटक से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है।
हाल ही में गठित ओमेगा-तीन नक्सल विरोधी दस्ते का एक हिस्सा होगा और नक्सलियों की आवाजाही और मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से नजर रखेगा।
नवाज ने बताया कि दस्ते में 36 विशेष रूप से प्रशिक्षित कांस्टेबल और 10 निरीक्षक शामिल हैं। 16 चौकियों पर सशस्त्र गार्ड तैनात किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ओमेगा-तीन ने अब तक 19 किलोग्राम गांजा, 4,334 तंबाकू उत्पाद जब्त करने के साथ 110 मामले दर्ज किए हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़