कश्मीर में भारी बर्फबारी से श्रीनगर हवाईअड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित

snowfall

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द हो गयीं, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार को कश्मीर से आने-जाने वाला हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी की वजह से खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द हो गयीं, जिसके परिणामस्वरूप बुधवार को कश्मीर से आने-जाने वाला हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने कहा, ‘‘सभी एयरलाइनों की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।’’

इसे भी पढ़ें: मोदी ने गरीबों के लिए विकास योजनाएं लाकर जात-पात की दीवारें गिरा दी: आरपीएन सिंह

उन्होंने कहा कि घाटी में भारी हिमपात के कारण खराब मौसम और कम दृश्यता के मद्देनजर हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। कुल 41 उड़ानें रद्द की गई हैं। उन्होंने कहा कि दृश्यता का स्तर 400 मीटर से कम था और लगातार हो रही बर्फबारी ने उड़ानों के संचालन को असंभव बना दिया। सिंह ने कहा कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ानों में समायोजित किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़