फिर हुआ फ्लाइट कांड, अब नशे की हालत में यात्री ने की इमेरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, गिरफ्तार

Indigo
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 8 2023 10:49AM

दिल्ली बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट में फिर से शराब की हालत में एक यात्री ने हंगामा किया है। इस बार यात्री ने फ्लाइट के इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश की, जिससे कई यात्रियों की जान आफत में पड़ गई थी। इस हरकत के लिए यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली से बेंगलुरु की ओर उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट में फिर से नशे की हालत में एक यात्री ने हंगामा किया है। ये घटना सात अप्रैल को सुबह सात बजकर 56 मिनट पर हुई है जब नशे की स्थिति में यात्री ने इमरजेंसी दरवाजे का फ्लैप खोलने की कोशिश की। यात्री की इस हरकत का पता चलने पर क्रू के सदस्यों ने यात्री को ऐसा करने से रोका।

इस मामले पर इंडिगो ने जानकारी दी कि दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री नशे की हालत में था, जहां उसे इमरजेंसी फ्लैप डोर खोलते हुए देखा गया। वो इस दरवाजे को खोलने की कोशिश कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर कैबिन क्रू ने पाइलट को इसकी सूचना दी, जिसके बाद बेंगलुरू पहुंचने पर सीआईएसएफ को यात्री को सौंपा गया। सीआईएसएफ ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब फ्लाइट में यात्री ने नशे की हालत में कोई हंगामा किया हो। इससे पहले भी कई बार यात्री नशे की हालत में दुर्वयवहार कर चुके है। कई मामलों में सहयात्रियों पर पेशाब करने से लेकर केबिन क्रू के साथ छेड़छाड़ करने के मामले सामने आए है। इससे पहले एक अप्रैल को भी मुंबई जाने वाली फ्लाइट में 62 वर्षीय स्वीडिश नागरिक ने नशे की हालत में केबिन क्रू के साथ छेड़छाड़ को अंजाम दिया था। गौरतलब है कि कई फ्लाइट्स में बीते कई महीनों में इस तरह की अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं सामने आती रहती है। ऑन-बोर्ड अनियंत्रित व्यवहार से निपटने के लिए विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन ने सीएआर, धारा 3- वायु परिवहन, सीरीज एम और भाग 6 को अनियंत्रित यात्रियों को संभालने के शीर्षक से जारी किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़