Flight Bomb Threat| बीते सप्ताह फ्लाइट को बम से उड़ाने की फर्जी कॉल करने वालों के खिलाफ एक्शन, अब नहीं कर सकेंगे हवाई सफर

flight land
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Oct 21 2024 3:59PM

इस दिशा में सरकार कदम आगे बढ़ाते हुए योजना बनाने की तैयारी में है। सरकार ने तय किया है कि ऐसी धमकियों के लिए जिम्मेदार अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डाला जा सकता है। वहीं पिछले सप्ताह में ही भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित लगभग 100 उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं।

बीते कुछ समय से फर्जी कॉल कर फ्लाइट में बम होने की खबरें काफी वायरल हो रही है। इन खबरों को देखते हुए अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है। फ्लाइट में बम रखे होने की फर्जी कॉल करने वालों की अब खैर नहीं होगी। मंत्रालय ने तय किया है कि ऐसी खबरों से निपटने के लिए जल्द ही कानून में संशोधन किया जाएगा।

इस दिशा में सरकार कदम आगे बढ़ाते हुए योजना बनाने की तैयारी में है। सरकार ने तय किया है कि ऐसी धमकियों के लिए जिम्मेदार अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डाला जा सकता है। वहीं पिछले सप्ताह में ही भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित लगभग 100 उड़ानों को बम की धमकियां मिली थीं, जिनमें से अधिकांश झूठी साबित हुईं। 

 

सरकार विमानन सुरक्षा नियमों में संशोधन पर विचार

नायडू ने कहा कि सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों के दमन अधिनियम, 1982 में संशोधन पर विचार कर रही है, ताकि उपायों को मजबूत किया जा सके। नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) इस मामले में गृह मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।

नायडू ने कहा, "मंत्रालय की ओर से हमने कुछ विधायी कार्रवाई के बारे में सोचा है, यदि इसकी आवश्यकता है। हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि दो क्षेत्र हैं, जिन पर हम विचार कर सकते हैं - 1) विमान सुरक्षा नियमों में संशोधन... इन नियमों में बदलाव करके हम जो विचार प्रचारित करना चाहते हैं, उनमें से एक यह है कि एक बार जब हम इसके पीछे के अपराधी को पकड़ लें, तो हम उन्हें उड़ान निषिद्ध सूची में डालना चाहते हैं... 2) नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम..."

 

बम की धमकी से भारतीय एयरलाइन्स को भारी नुकसान

अकेले रविवार को ही इंडिगो, अकासा एयर और विस्तारा की 20 से ज़्यादा उड़ानें बम की धमकियों से प्रभावित हुईं। इस पर बीसीएएस अधिकारियों और एयरलाइन के सीईओ के बीच बैठक हुई, क्योंकि धमकियों के कारण दहशत फैल रही है और व्यापक सुरक्षा जांच की ज़रूरत है।

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक आरएस भट्टी और बीसीएएस के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से मुलाकात कर फर्जी कॉलों में हाल ही में हुई वृद्धि पर चर्चा की।

गृह मंत्रालय में आधे घंटे की बैठक के दौरान, दोनों महानिदेशकों ने गृह सचिव को हाल ही में हुई फर्जी बम धमकियों की घटनाओं के बारे में जानकारी दी, जिससे व्यापक स्तर पर दहशत फैल गई है और भारतीय विमानन प्राधिकरणों, खुफिया एजेंसियों तथा अन्य विभागों द्वारा व्यापक सुरक्षा जांच की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़