कोरोना संक्रमितों के घर पर लगेगा फ्लेक्स बोर्ड

Flex board
दिनेश शुक्ल । Apr 21 2021 10:06AM

जिला कलेक्टर के माध्यम से सुविधानुसार फ्लेक्स बोर्ड लगाने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने जिले में बताया कि कुल सक्रिय कोविड-19 मरीजों की संख्या के 60 फीसदी के मान से किट तैयार करवाए जाएंगे।

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए एक फ्लेक्स लगाया जाएगा जिसके आधार पर नगरीय निकायों के कर्मचारी किट लेकर पहुंचेंगे। स्थानीय लोगों को भी फ्लेक्स से संक्रमित होने की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। जिला कलेक्टर के माध्यम से सुविधानुसार फ्लेक्स बोर्ड लगाने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने जिले में बताया कि कुल सक्रिय कोविड-19 मरीजों की संख्या के 60 फीसदी के मान से किट तैयार करवाए जाएंगे। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के पास स्वमं निगरानी हेतु एक डिजिटल थर्मामीटर पल्सोक्सी मीटर की व्यवस्था की जाएगी। 

 

इसे भी पढ़ें: शेरवानी खरीदने गए दूल्हे और सात दोस्तों सहित चौबीस लोगों को पहुंचाया जेल

सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. शिरीष रघुवंशी ने बताया कि जिला कोविड-19 कमांड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर में नियुक्ति चिकित्सकों द्वारा टोल फ्री नंबर 1075 पर आने वाले फोन की जानकारी देने के साथ-साथ होम आइसोलेटेड मरीजों की निगरानी वीडियो कार्ड के माध्यम से की जाएगी। मंगलवार को जारी आदेश के तहत कोविड-19 संक्रमण होम आइसोलेशन वाले रोगियों को मेडिसिन किट की उपलब्धता नगरी निकाय के अधिकारियों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिनके माध्यम से घर-घर जाकर मेडिसिन किट उपलब्ध करावाई जाएगी। इसके लिए टीम गठित कर उन्हें किट वितरण का दायित्व सौंपा जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: एक तरफा प्रेम प्रसंग का मामला, युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर युवती को मारा चाकू

संक्रमितो की संख्या में तेजी से इजाफा होने और अस्पतालों में भौतिक संसाधनों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिनकी हालत गंभीर रहेगी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया जाएगा, सामान्य रूप से संक्रमितो को होम आइसोलेटेड करके घर पर ही दवाएं उपलब्ध करवा कर उनकी देखरेख की जाएगी। जिले में सभी नगरीय निकायों में मैदानी अमला सक्रिय हो गया हैं। स्वास्थ्य आयुक्त सह सचिव लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के आदेश के परिपालन में जिला कलेक्टर संजय गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय मुख्य नगरपालिका अधिकारी आदि को जिम्मेदारी जवाबदारी सौंप दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: उज्जैन पुलिस प्रशिक्षण शाला में बन रहा कोविड सेंटर, स्वयंसेवी संगठनों की पहल

कोरोना संक्रमितों की लिस्ट प्रत्येक दिन प्रातः 7 बजे नोडल अधिकारी के मोबाइल फोन पर लिस्ट पहुंचेगी और उस लिस्ट के आधार पर मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उधर अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी होम आइसोलेटेड मरीजों को किट समय पर उपलब्ध हो जाए। इसकी निगरानी मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे। सार्थक ऐप के माध्यम से इस कार्य की निगरानी की जाएगी, मोबाइल से जानकारी लेकर मेडिसिन किट कब पहुंची उसका पता लगाया जाएगा। निगरानी के लिए प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया गया है, जो रोजाना फोन लगाकर किट वितरण की निगरानी करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़