Kalash Yatra में शामिल श्रद्धालु का झंडा बिजली की हाईटेंशन लाइन से छुआ, दस लोग झुलसे

Kalash Yatra
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बरका गांव राजा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंगलवार से शुरू होना था, जिसको लेकर प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बरकां गांव राजा से शुरू हुई कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु का झंडा बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू जाने से 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी (तिर्वा) प्रियंका बाजपेयी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। पुलिस के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर बरका गांव राजा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मंगलवार से शुरू होना था, जिसको लेकर प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली जा रही थी।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान यह घटना हुयी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि सभी घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़