छत्तीसगढ़ के सुकमा में तीन इनामी नक्सलियों समेत पांच ने किया आत्मसमर्पण

chhattisgarh

राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुकमा जिले में एक महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में तीन इनामी नक्सलियों समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुकमा जिले में एक महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 17 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

उनमें से दो नक्सली पांच-पांच लाख रूपए के इनामी हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभावपूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत मदद की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़