Chhattisgarh के बीजापुर जिले में पांच नक्सलियों ने आत्मसर्पण किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 1 2024 11:28AM
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से मंगू पोटाम (40) पोमरा गांव में माओवादियों की अग्रिम शाखा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस) का प्रमुख था और उस पर एक लाख रुपये का ईनाम था।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को एक लाख रुपये के ईनामी नक्सली समेत पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने यहां वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया और कहा कि वे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अत्याचारों और ‘अमानवीय’ व ‘खोखली’ माओवादी विचारधारा से निराश हैं।
उन्होंने बताया कि पांचों लोग प्रतिबंधित संगठन की भैरमगढ़ क्षेत्र समिति में सक्रिय थे। अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से मंगू पोटाम (40) पोमरा गांव में माओवादियों की अग्रिम शाखा दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस) का प्रमुख था और उस पर एक लाख रुपये का ईनाम था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़