राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत, 51 नये मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 11 2020 11:49AM
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढे दस बजे तक जयपुर में दो, भरतपुर व दौसा में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य राज्य के एक रोगी की भी यहां मौत हुई है।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को पांच और लोगों की मौत हो गयी जिससे इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या प्रदेश में 264 जबकि संक्रमण के 51 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 11651 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढे दस बजे तक जयपुर में दो, भरतपुर व दौसा में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य राज्य के एक रोगी की भी यहां मौत हुई है।
इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 264 हो गई है। उन्होंने बताया कि अकेले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 121 हो गयी है जबकि जोधपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 11 व भरतपुर में दस संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 16 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को केवल जयपुर में कोरोना वायरस से 16 लोग संक्रमित पाये गये है जिससे राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 2427 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 51 नये मामले सामने आये।51 #COVID19 positive cases & 5 deaths in Rajasthan till 10:30 AM today; 27 people recovered from the disease & 26 discharged during this period. Total number of positive cases in the state rises to 11651, including 264 deaths, 8596 recovered & 8221 discharged: State health dept pic.twitter.com/tv6nbltlrx
— ANI (@ANI) June 11, 2020
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की शिकायत पर NHRC ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस
इनमें जयपुर में 16, अजमेर में 14, झुंझुनू में आठ व अलवर, झालावाड़ा तथा कोटा में दो दोनये मामले शामिल हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़