हिसार के निजी अस्पताल में पांच कोविड-19 रोगियो की मौत,ऑक्सीजन की कमी का आरोप
हरियाणा के हिसार में एक निजी अस्पताल में पांच कोविड-19 रोगियों की सोमवार को मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों के संबंधी अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कथित कमी को उनकी मौत का कारण बताकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
हिसार (हरियाणा)। हरियाणा के हिसार में एक निजी अस्पताल में पांच कोविड-19 रोगियों की सोमवार को मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों के संबंधी अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कथित कमी को उनकी मौत का कारण बताकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने कहा कि वह ऑक्सीजन की कमी के आरोपों की जांच करेगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। अस्पताल में जान गंवाने वाले तीन रोगी हिसार के निवासी थे जबकि एक व्यक्ति दिल्ली से जबकि एक व्यक्ति पंजाब से संबंध रखता था।
इसे भी पढ़ें: भाजपा सरकार को सत्ता का दंभ छोड़कर परिवार की तरह सोचना चाहिए : अखिलेश यादव
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों के शवों को कोविड-19 से मौत के संबंध में सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए यहां अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इस बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये अस्पताल के अंदर और आसपास पुलिस तैनात है। अर्बन एस्टेट पुलिस थाने के प्रभारी जगदीश ने कहा कि वे मृतकों के परिवार के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मिजोरम के जंगलों में लगी भीषण आग शहर तक पहुंची, PM मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया
उन्होंने कहा कि उन्हें किसी मृतक के परिवार के सदस्य की ओर से अस्पताल की कथित लापरवाही के संबंध औपचारिक रूप से शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि हिसार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरे मामले की जांच करेंगे। जरूरत पड़ी तो सीएमओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
अन्य न्यूज़