निकाय चुनाव: कोविड नियमों के उल्लंघन के मामले में विधायक समेत पांच भाजपा सदस्य गिरफ्तार

covid rules

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में चंदननगर निकाय चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पुरसुरा सीट से भाजपा विधायक बिमान घोष भी शामिल हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में चंदननगर निकाय चुनाव के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पुरसुरा सीट से भाजपा विधायक बिमान घोष भी शामिल हैं। चंदननगर, बिधाननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल में नगर निगम के लिए चुनाव 22 जनवरी को होने हैं। चंदननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, विधायक घोष वार्ड संख्या-26 में करीब 100 लोगों के साथ रैली निकाल रहे थे, जोकि एसईसी के नियमों का उल्लंघन है।

इसे भी पढ़ें: मौसम में सुधार के साथ जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए काम तेज़ हुआ

एसईसीके दिशा-निर्देशों के मुताबिक कोविड-19 के मद्देनजर निकाय चुनाव अभियान के दौरान पांच से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। इस वार्ड से भाजपा की तरफ से संध्या दास उम्मीदवार हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय के एक कर्मी ने जब विधायक से कहा कि वह नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तो भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर कर्मी के साथ तकरार हुई और उन्होंने रैली रद्द करने से इंकार कर दिया। अधिकारी ने बताया कि विधायक घोष और संध्या दास समेत पांच भाजपा सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के 95 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील चिन्हित, पारदर्शी चुनाव के लिए पुलिस कटिबद्ध : एडीजी

उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया। वहीं, भाजपा विधायक ने नियमों के उल्लंघन के आरोपों को खारिज किया और कहा कि उनके समेत पार्टी के पांच सदस्य ही क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाकी के लोग स्थानीय निवासी थे, जोकि उनके साथ आ गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़