तमिलनाडु में कार विस्फोट के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

Car Blast
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह कार में लगे सिलेंडर में विस्फोट होने से उसमें सवार जेमिशा मुबीन की मौत हो गयी थी। पुलिस ने घटना के बाद कार में पोटेशियम नाइट्रेट जैसे किसी पदार्थ के रखे होने की जानकारी दी थी जिसका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जाता है

शहर में रविवार को एक कार में हुए विस्फोट के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह कार में लगे सिलेंडर में विस्फोट होने से उसमें सवार जेमिशा मुबीन की मौत हो गयी थी। पुलिस ने घटना के बाद कार में पोटेशियम नाइट्रेट जैसे किसी पदार्थ के रखे होने की जानकारी दी थी जिसका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: दिवाली के बाद आज लगने जा रहा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानें इससे संबंधित हर जानकारी

पुलिस द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार घटना के सिलसिले में उक्कदम थाने में मामला दर्ज किया गया है। इसमें जानकारी दी गयी कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मुहम्मद तलका, मुहम्मद अजहरुद्दीन, मुहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मुहम्मद नवाज इस्माइल के रूप में की गयी है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़