तमिलनाडु में पटाखे की दुकान पर आग लगने से धमाका, पांच की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27 2021 7:41AM
राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों प्रति संवेदना जतायी और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता की घोषणा की।
चेन्नई| तमिलनाडु के कल्लाकुरीचि जिले के शंकरपुरम में पटाखे की एक दुकान में धमाका होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और उतनी ही संख्या में लोग घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी। राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की। दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया।
स्टालिन ने इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों प्रति संवेदना जतायी और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता की घोषणा की।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ प्रशासन ने पटाखों की बिक्री, इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़