बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाली चयनित महिला शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Female teachers
सुयश भट्ट । Aug 19 2021 11:24AM

चयनित महिला शिक्षकों के खिलाफ बुधवार को बगैर सूचना और अनुमति के बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पर हबीबगंज थाना में मामला दर्ज किया गया। प्रदेश भर की चयनित महिला शिक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने भोपाल पहुंची थी।

भोपाल। भोपाल में बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करना चयनित महिला शिक्षकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने 27 चयनित महिला शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने चयनित महिला शिक्षकों के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं के तहत नामजद अपराध दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल डीआईजी ने चयनित शिक्षकों को दी धमकी, कहा- प्रदर्शन से नहीं हटे तो नामजद होगी एफआईआर 

दरअसल चयनित महिला शिक्षकों के खिलाफ बुधवार को बगैर सूचना और अनुमति के बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पर हबीबगंज थाना में मामला दर्ज किया गया। प्रदेश भर की चयनित महिला शिक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने भोपाल पहुंची थी। जहां राखी का थाल सजाकर महिलाएं बीजेपी कार्यालय पहुंची थी।

वहीं चयनित महिला शिक्षक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधकर उनसे तोहफे के रुप में अपनी लंबित नियुक्ति की मांग करने पहुंची थी। दिनभर चले प्रदर्शन के बाद देर रात 27 चयनित शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें:बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में हुआ लाठीचार्ज, कांग्रेस ने साधा निशाना और कहा- मामा कंस का अंत है नजदीक 

आपको बता दें कि सितंबर 2018 की तत्कालीन शिवराज सरकार ने प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। इससे पहले की परीक्षा के नतीजे आते, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन गई और नतीजों पर तलवार लटक गई। 

इस बीच मध्यप्रदेश में घटे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कोरोना का संकट आड़े आ गया और नियुक्तियों पर फिर संदेह के बादल मंडराने लगे। हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद जुलाई 2020 में नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ी और चयनित शिक्षकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन शुरू हुआ लेकिन महज़ 3 दिन बाद ही इसे भी रोक दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़