दिल्ली पुलिस ने JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष के खिलाफ दर्ज की FIR, जानें क्या हैं आरोप ?

fir-against-jnusu-president-aishe-ghosh-19-others

जेएनयू में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने जेएनयूएसयू प्रमुख आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल पुलिस ने यह एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला और सर्वररूम को नष्ट करने को लेकर की है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने एफआईआर जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर 5 जनवरी के दिन दर्ज की है।

नयी दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने जेएनयूएसयू प्रमुख आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल पुलिस ने यह एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला और सर्वररूम को नष्ट करने को लेकर की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने यह एफआईआर जेएनयू प्रशासन की शिकायत पर 5 जनवरी के दिन दर्ज की है। 

इसे भी पढ़ें: JNU परिसर में नकाबपोशों का हमला, 28 छात्र एम्स में भर्ती, जानें अब तक क्या कुछ हुआ

गौरतलब है कि रविवार शाम हुई हिंसा में जेएनयूएसयू प्रमुख आइशी घोष समेत कई अन्य लोग जख्मी हो गए थे। जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। फिलहाल सभी छात्रों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह कैंपस लौट गए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़