वित्त मंत्री ने बजट 2020 किया पेश, जानें आम बजट पर कैसी रही राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं

finance-minister-presented-budget-2020-know-how-politicians-reacted-to-general-budget
अभिनय आकाश । Feb 1 2020 2:17PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा बजट पेश किया। इस बजट पर सोशल मीडिया से लेकर कई राजनेताओं ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश को उत्कृष्ट बजट देने के लिए PM मोदी और FM निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा बजट पेश किया। इस बजट पर सोशल मीडिया से लेकर कई राजनेताओं ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। देश के राजनेताओं ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए क्या कहा, जाने यहां:-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश को उत्कृष्ट बजट देने के लिए PM मोदी और FM निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

हरसिमरत सिंह बादल ने कहा कि 2014 से जब से मोदी सरकार आई है, तब से वह नए रिकॉर्ड ही बना रही है। पहली महिला वित्त मंत्री ने 3 घंटे तक बिना पानी पिए भाषण दिया यह अपने आप में ऐतिहासिक था।

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार केवल बातें करती है। कुछ भी ठोस नहीं है। बजट में रोजगार के बारे में कुछ नहीं है, कोई सेंट्रल आइडिया नहीं है।

अहमद पटेल ने कहा कि ऐसे समय में जब भारत आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, बजट भाषण में आम नागरिक की मदद करने की बजाय PM की प्रशंसा करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया।

बिजली उत्पादन पर सरकार के निर्णय को कांग्रेस नेता ने ठहराया योग्य कदम।

बजट भाषण के बाद बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर, डेढ़ घंटे पुराने नारे सुनने को मिले।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़