वित्त मंत्री ने बजट 2020 किया पेश, जानें आम बजट पर कैसी रही राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा बजट पेश किया। इस बजट पर सोशल मीडिया से लेकर कई राजनेताओं ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश को उत्कृष्ट बजट देने के लिए PM मोदी और FM निर्मला सीतारमण को बधाई दी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा बजट पेश किया। इस बजट पर सोशल मीडिया से लेकर कई राजनेताओं ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी। देश के राजनेताओं ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए क्या कहा, जाने यहां:-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
यह बजट देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ#Budget2020 #BudgetWithPrabhasakshi #BudgetSession2020 #NirmalaSitharaman #YogiAdityanath
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) February 1, 2020
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश को उत्कृष्ट बजट देने के लिए PM मोदी और FM निर्मला सीतारमण को बधाई दी।
I must congratulate the Prime Minister Shri Narendra Modi and the Finance Minister Smt. @nsitharaman for giving the country an excellent Budget by addressing the aspirations of the people and at the same time clearly underling our national goals and priorities.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 1, 2020
हरसिमरत सिंह बादल ने कहा कि 2014 से जब से मोदी सरकार आई है, तब से वह नए रिकॉर्ड ही बना रही है। पहली महिला वित्त मंत्री ने 3 घंटे तक बिना पानी पिए भाषण दिया यह अपने आप में ऐतिहासिक था।
2014 से जब से मोदी सरकार आई है, तब से वह नए रिकॉर्ड ही बना रही है। पहली महिला वित्त मंत्री ने 3 घंटे तक बिना पानी पिए भाषण दिया यह अपने आप में ऐतिहासिक था: हरसिमरत सिंह बादल #HarsimratKaurBadal #Budget2020 #BudgetWithPrabhasakshi #BudgetSession2020 #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/pEHmduToG1
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) February 1, 2020
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार केवल बातें करती है। कुछ भी ठोस नहीं है। बजट में रोजगार के बारे में कुछ नहीं है, कोई सेंट्रल आइडिया नहीं है।
Congress leader Rahul Gandhi: Maybe this was the longest #Budget speech in history but it had nothing, it was hollow. https://t.co/1j2Gf1mM5I pic.twitter.com/lPpap3PaTJ
— ANI (@ANI) February 1, 2020
अहमद पटेल ने कहा कि ऐसे समय में जब भारत आर्थिक मंदी से जूझ रहा है, बजट भाषण में आम नागरिक की मदद करने की बजाय PM की प्रशंसा करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया।
Longest Budget Speech is also the most lacklustre budget ever
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) February 1, 2020
After Acche Din, New India,it now appears that the Govt has also abandoned the target of $5 trillion economy
This budget confirms not only the bankruptcy of the economy but also a bankruptcy of govt’s ideas ...
बिजली उत्पादन पर सरकार के निर्णय को कांग्रेस नेता ने ठहराया योग्य कदम।
During the last 5 years, power generation has seen zero private capital expenditure.
— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) February 1, 2020
The government’s decision to offset this shortfall by spending more on infrastructure is a welcome step.
However, #Budget2020 failed to address state DISCOMs’ ₹4 lakh crore debt burden
बजट भाषण के बाद बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर, डेढ़ घंटे पुराने नारे सुनने को मिले।
डेढ़ घंटे पुराने नारे सुनने को मिले: बजट भाषण के बाद बोले कांग्रेस सांसद शशि थरूर#Budget2020 #BudgetWithPrabhasakshi #BudgetSession2020 #NirmalaSitharaman #ShashiTharoor pic.twitter.com/otsvpGAPXN
— प्रभासाक्षी (@prabhasakshi) February 1, 2020
अन्य न्यूज़