वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें बड़ी बातें
अंकित सिंह । Sep 14 2019 4:30PM
आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विरोधियों के निशाने पर है। आज वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विरोधियों के निशाने पर है। आज वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
Finance Minister Nirmala Sitharaman: The scheme of Remission of Duties or Taxes on Export Products (RoDTEP) is a new scheme, it shall completely replace all Merchandise Exports from India Scheme (MEIS) from January 1, 2020. pic.twitter.com/Gwf38yY8yC
— ANI (@ANI) September 14, 2019
- मुद्रास्फीति नियंत्रण में है और औद्योगिक उत्पादन के पुनरुद्धार का स्पष्ट संकेत है: निर्मला सीतारमण
- 19 सितंबर को मैं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलूंगी:: निर्मला सीतारमण
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: निर्यात उत्पादों पर शुल्क या करों की छूट की योजना (आरओडीटीईपी) एक नई योजना है, यह 1 जनवरी, 2020 से पूरी तरह से सभी मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स इंडिया स्कीम (एमईआईएस) को बदल देगी।
- सरकार निर्यात के लिए कार्यशील पूंजी देने वाले बैंकों को उच्च बीमा कवर प्रदान करेगी, जिसकी लागत सरकार को प्रतिवर्ष 1700 करोड़ रुपये होगी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- नीतिगत दर में कटौती का लाभ बैंक ग्राहकों तक बढ़ाने लगे हैं: सीतारमण
- भारत से वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात संवर्धन की योजना (एमईआईएस) की जगह निर्यात की जाने वाली चीजों पर शुल्कों और करों की वापसी की व्यवस्था लागू की जाएगी: वित्तमंत्री
- देश से वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात संवर्धन की योजना (एमईआईएस) कपड़ों के लिये 31 दिसंबर तक बरकरार रहेगी : सीतारमण
- निर्यात क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र ऋण का दर्जा मिलने के बाद 36 हजार से 68 हजार करोड़ रुपये तक का कर्ज उपलब्ध होगा: वित्तमंत्री
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़