अपनी हार के डर से सोनिया गांधी ने किया राज्यसभा का रुख : बीजेपी नेता का दावा

sonia gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

अग्रवाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि रायबरेली से पांच बार सांसद रहीं सोनिया गांधी ने रायबरेली के चुनावी माहौल को भांपते हुए राजस्थान से राज्यसभा में जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार वह रायबरेली से चुनाव लड़तीं, तो उनकी बेहद शर्मनाक पराजय होती।

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और वर्ष 2014 में रायबरेली लोकसभा सीट से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरुद्ध चुनाव लड़ चुके अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने शुक्रवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए सोनिया ने राज्यसभा का रुख किया है। अग्रवाल ने कहा कि अगर भाजपा उन्हें रायबरेली से लोकसभा का टिकट देगी तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें: BJP के सात विधायकों को दिल्ली विधानसभा से किया गया निलंबित, बजट सत्र में भी नहीं हो सकेगें शामिल

अग्रवाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि रायबरेली से पांच बार सांसद रहीं सोनिया गांधी ने रायबरेली के चुनावी माहौल को भांपते हुए राजस्थान से राज्यसभा में जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार वह रायबरेली से चुनाव लड़तीं, तो उनकी बेहद शर्मनाक पराजय होती। उन्होंने कहा कि रायबरेली ने पहले सोनिया के ससुर फिरोज गांधी, फिर उनकी सास इंदिरा गांधी और फिर खुद उन्हें पांच बार सांसद बनाया मगर रायबरेली आज भी पिछड़ा ही है। 

अग्रवाल ने आरोप लगाया कि रायबरेली के विकास के लिए सोनिया ने कुछ नहीं किया और पिछले पांच साल में एक बार भी रायबरेली का रुख नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार रायबरेली समेत उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी। वर्ष 2014 में रायबरेली से सोनिया के खिलाफ भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके अग्रवाल ने कहा कि वह पिछले कई साल से रायबरेली की जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनको दोबारा रायबरेली से मौका देगी तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़