कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग का डर, सिद्धारमैया के साथ दिखे JDS विधायक, कुमारस्वामी ने लगाए गंभीर आरोप
जेडीएस नेता कुमार कुमारस्वामी सीटी रवि भाजपा के महासचिव हैं, तो वह कांग्रेस कार्यालय में कैसे घुसे ? इससे पता चलता है कि सीटी रवि भाजपा उम्मीदवार की जीत में सहयोग के लिए सिद्धारमैया से मिलने गए थे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया जेडीएस विधायकों पर वोट नहीं देने का दबाव बना रहे थे।
बेंगलुरू। राज्यसभा की 16 सीटों के लिए 4 राज्यों में शुक्रवार को मतदान हो रहा है। कई राजनीतिक दलों ने हॉर्स ट्रेडिंग के डर से रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का सहारा लिया है। इसी बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता कुमार कुमारस्वामी ने भाजपा और कांग्रेस के सांठगांठ के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा महासचिव सीटी रवि पार्टी उम्मीदवार की जीत के सहयोग के लिए सिद्धारमैया से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: एकजुट और मजबूत हैं सभी विधायक, हमारे तीनों उम्मीदवार चुनकर जाएंगे राज्यसभा: सचिन पायलट
कांग्रेस कार्यालय में कैसे घुसे सीटी रवि ?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेडीएस नेता कुमार कुमारस्वामी सीटी रवि भाजपा के महासचिव हैं, तो वह कांग्रेस कार्यालय में कैसे घुसे ? इससे पता चलता है कि सीटी रवि भाजपा उम्मीदवार की जीत में सहयोग के लिए सिद्धारमैया से मिलने गए थे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धारमैया जेडीएस विधायकों पर वोट नहीं देने का दबाव बना रहे थे।
सिद्धारमैया के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि जेडीएस के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं पर कुमारस्वामी ने बताया कि हां, निश्चित रूप से। वह उन पर जेडीएस को वोट नहीं देने का दबाव बना रहे हैं।
कुमारस्वामी ने यह भी बताया कि सिद्धारमैया ने जेडीएस विधायकों को एक खुला पत्र लिखने के आरोपों का खंडन किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में अपना विवेक वोट डालने का अनुरोध किया था। हालांकि कुमारस्वामी ने विश्वास जताया कि राज्यसभा चुनाव में जेडीएस के पास पहले से ही 30-31 वोट हैं।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए मतदान शुरू, दत्तात्रेय भरणे ने सबसे पहले वोट डाला
आपको बता दें कि जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने वोट डालने के बाद सिद्धारमैया से मुलाकात की। जिसको लेकर क्रास वोटिंग की आशंका जताई जा रही है और तो और कुमारस्वामी ने पहली ही जेडीएस विधायकों पर सिद्धारमैया द्वारा दबाव बनाए जाने की बात कही है।
Bengaluru | CT Ravi is BJP Gen secretary, so how did he enter Congress office?...This shows that CT Ravi went to meet Siddaramaiah for his cooperation in the victory of the BJP candidate: HD Kumaraswamy, JD(S) leader pic.twitter.com/N9rLwWEHys
— ANI (@ANI) June 10, 2022
अन्य न्यूज़