Mathura में सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

या थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय किशोर ने बताया कि हाथरस जिले के भगवंतपुर गांव निवासी योगेश कुमार (60) बेटे आलोक के साथ सोमवार को बाइक पर मथुरा से अपने गांव लौट रहे थे, तभी राया क्षेत्र की बिचपुरी पुलिस चौकी के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।

मथुरा। मथुरा जिले के राया थाना इलाके में बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर में दोपहिया वाहन सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। राया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजय किशोर ने बताया कि हाथरस जिले के भगवंतपुर गांव निवासी योगेश कुमार (60) बेटे आलोक के साथ सोमवार को बाइक पर मथुरा से अपने गांव लौट रहे थे, तभी राया क्षेत्र की बिचपुरी पुलिस चौकी के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई।

इसे भी पढ़ें: Haryana में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल, 49 आईएएस अधिकारियों के तबादले

इस हादसे में योगेश की मौके पर ही मौत हो गई और आलोक घायल हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक तुरंत ही मौके से भाग गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में दाखिल करा दिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के भतीजे संजय शर्मा ने थाना राया में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़