महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच पिता एवं पुत्र जैसे संबंध: शिवसेना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 23 2020 3:31PM
राउत ने ऐसे समय कोश्यारी से मुलाकात की है जब मुख्यमंत्री कोविड-19 संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों का आकलन करने के लिए राज्यपाल द्वारा बुधवार को बुलायी गयी बैठक में नहीं पहंचे थे।
मुम्बई। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को यहां राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट की। राजभवन की ओर से जारी एक बयान में शिवसेना सांसद और राज्यपाल के बीच मुलाकात को ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया गया। राउत ने ऐसे समय कोश्यारी से मुलाकात की है जब मुख्यमंत्री कोविड-19 संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार की तैयारियों का आकलन करने के लिए राज्यपाल द्वारा बुधवार को बुलायी गयी बैठक में नहीं पहंचे थे।
इसी सप्ताह प्रारंभ में विपक्षी भाजपा ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और शिकायत की थी कि राज्य सरकार इस वायरस को फैलने से रोकने में विफल रही है। इस बीच, राउत ने संवाददाताओं से कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच कोई टकराव नहीं है। उनके संबंध पिता और पुत्र की तरह है तथा वे इसी तरह बने रहेंगे।Well ! @BSKoshyari is elder to me so this namaskar , otherwise we had good interaction , I told him not to worry, our MVA government under leadership of @officeofUT is running fine pic.twitter.com/ILPeFzlQ4q
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 23, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़