हमारा इस्लाम और अल्लाह सबके साथ मिलकर चलना सिखाता है, पीएम मोदी की 'मंगलसूत्र' वाली टिप्पणी पर फारूक अब्दुल्ला ने दिया जवाब

 Farooq Abdullah
ANI
अभिनय आकाश । Apr 23 2024 3:27PM

प्रधानमंत्री द्वारा ऐसी बात कहे जाने पर अफसोस जताते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा इस्लाम और अल्लाह हमें सबके साथ मिलकर चलना सिखाता है। हमारे धर्म ने हमें कभी भी दूसरे धर्मों को तुच्छ समझना नहीं सिखाया, बल्कि हमेशा दूसरे धर्मों का सम्मान करना सिखाया। अगर कोई व्यक्ति 'मंगलसूत्र' छीन लेता है तो वह मुसलमान नहीं है और इस्लाम को नहीं समझता।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया 'मंगलसूत्र' टिप्पणी की निंदा की और कहा कि इस्लाम और अल्लाह हमें सभी के साथ मिलकर चलना सिखाते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले रविवार को बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो वह लोगों की संपत्ति को मुसलमानों में फिर से बांट देगी और पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह के बयान का हवाला दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय देश के संसाधनों पर पहला दावा इसी का था। मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई और मंगलसूत्र सहित कीमती सामान घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं उन्हें देने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़ें: सच में 'अधिक बच्चे' वालों को संपत्ति बांट देगी कांग्रेस? देश में किसके ज्यादा बच्चे? मोदी के दावे में कितना दम

प्रधानमंत्री द्वारा ऐसी बात कहे जाने पर अफसोस जताते हुए जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा इस्लाम और अल्लाह हमें सबके साथ मिलकर चलना सिखाता है। हमारे धर्म ने हमें कभी भी दूसरे धर्मों को तुच्छ समझना नहीं सिखाया, बल्कि हमेशा दूसरे धर्मों का सम्मान करना सिखाया। अगर कोई व्यक्ति 'मंगलसूत्र' छीन लेता है तो वह मुसलमान नहीं है और इस्लाम को नहीं समझता।

इसे भी पढ़ें: PM Narendra Modi In Rajasthan | 'कांग्रेस राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह होता था', पीएम नरेंद्र मोदी ने टोंक रैली के दौरान विपक्ष पर कसा तंज

मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया हुई है, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक्स पर लिखा मुझे याद नहीं आता कि किसी अन्य प्रधान मंत्री ने ऐसे अपमानजनक बयान दिए हों जैसे पीएम मोदी ने कल राजस्थान के जालोर और बांसवाड़ा में दिए। प्रत्येक वाक्य अपने पूर्ण झूठ और बेशर्म झूठ में पिछले वाक्य से आगे निकल गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़