भारत बंद के समर्थन में राहुल गांधी, कहा- किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी बरकरार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोमवार को विरोध करने वाले किसानों के समर्थन में आए और कहा कि उनका अहिंसक सत्याग्रह आज भी बरकरार है।वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मुकेश रौशन और पार्टी के अन्य सदस्यों को सोमवार सुबह भारत बंद का समर्थन करते देखा गया।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ10 घंटे का भारत बंद बुलाया है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोमवार को विरोध करने वाले किसानों के समर्थन में आए और कहा कि उनका अहिंसक सत्याग्रह आज भी बरकरार है।
किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2021
लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है
इसलिए #आज_भारत_बंद_है #IStandWithFarmers
वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मुकेश रौशन और पार्टी के अन्य सदस्यों को सोमवार सुबह भारत बंद का समर्थन करते देखा गया।
Bihar: RJD leader Mukesh Raushan and other members & workers of the party protest in Hajipur, in support of Bharat Bandh called by farmer organisations against the 3 farm laws. Traffic congestion seen on Hajipur-Muzaffarpur road, movement on Mahatma Gandhi Setu affected too. pic.twitter.com/lX9M0cfNoa
— ANI (@ANI) September 27, 2021
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राकेश टिकैत ने सोमवार को कहा कि किसानों द्वारा चल रहे भारत बंद के बीच दुकानदारों से अपील की है कि वे अपनी दुकानें अभी बंद रखें और शाम 4 बजे के बाद खोलें।
Ambulances, doctors or those going for an emergency can pass through. We've not sealed down anything, we just want to send a message. We appeal to the shopkeepers to keep their shops closed for now and open only after 4pm. No farmer is coming here from outside: Rakesh Tikait, BKU pic.twitter.com/HaBDbFFKLT
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2021
अन्य न्यूज़