दो महीने से कटी है किसान की बिजली, परिवार सहित कलेक्ट्रेट में किया आत्मदाह का प्रयास
कृषक नागेंद्र का कहना है कि दो महीने से उसकी बिजली कटी हुई है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़ रहे हैं। जिसकी वजह से खेती किसानी प्रभावित है और बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़ों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है।
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिला कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंडकंप मच गया जब एक किसान अफे परिवार सहित आत्मदाह करने पहुँच गया। सोमवार को अमरपाटन तहसील के देवतारा गांव में रहने वाले किसान नागेंद्र प्रताप सिंह अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने पहुंच गए। हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से किसान परिवार को आत्मदाह करने से रोक लिया गया। कृषक नागेंद्र का कहना है कि दो महीने से उसकी बिजली कटी हुई है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़ रहे हैं। जिसकी वजह से खेती किसानी प्रभावित है और बारिश के दिनों में कीड़े मकोड़ों का भी खतरा बढ़ता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: कान्हा टाइगर रिजर्व में शुरू हुआ पर्यटन, पहले ही दिन 76 पर्यटकों ने किया भ्रमण
अपने परिवार के साथ पहुँचे किसान ने अपनी यह व्यथा कलेक्टर सतना को सुनाई। जिसके बाद कलेक्टर ने किसान की बिजली कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया। किसान परिवार ने इस दौरान कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा और कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम डी.एस.त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर क्षेत्र में एमपीईबी सब इंजिनियर को निर्देशित किया गया है। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने गाँव पहुँचकर किसान परिवार की बिजली कनेक्शन जोड़ा।
अन्य न्यूज़