किसान कांग्रेस की मांग, पूरे देश में किसान न्याय योजना लागू करे केंद्र

Congress

हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से आग्रह करते हैं कि तत्काल प्रभाव से पूरे देश में किसान न्याय योजना को लागू किया जाए।

नयी दिल्ली।  कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ ने शनिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर पूरे देश में किसान न्याय योजना लागू कर किसानों की तत्काल वित्तीय मदद करे। किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने एक बयान में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में किसान न्याय योजना लागू की है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से आग्रह करते हैं कि तत्काल प्रभाव से पूरे देश में किसान न्याय योजना को लागू किया जाए।’’ सोलंकी के मुताबिक कोरोना संकट के समय देश के अन्नदाता किसानों पर चौतरफा मार पड़ रही है। इसलिए सरकार को उन्हें तत्काल राहत पहुंचाने के लिए किसान न्याय योजना  को लागू किये जाने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ सरकार की ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ के तहत खरीफ 2019 में धान तथा मक्का लगाने वाले किसानों को अधिकतम 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जाएगी। राज्य के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि चार किस्तों में सीधे उनके खातों में भी हस्तांतरित की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़