मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में किसान ने की आत्महत्या, कांग्रेस बोली कहा है मंत्री चौधरी

Farmer commits suicide in Raisen
दिनेश शुक्ल । Oct 11 2020 11:20PM

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि किसान की खुदकुशी का ये लगातार दूसरा मामला है। बीते एक सप्ताह पहले ही एक किसान ने अपने ही खेत पर 315 बोर कट्टे से खुद को ही अपने सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी जिससे उस किसान की मौके पर ही मौत हो गई थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील के नजदीकी गांव ग्राम सुनहरा में एक 40 साल के किसान कृष्णमुरारी उर्फ पप्पू लोधी ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। परिजनों का कहना है कि सोयाबीन की फसल खराब होने से बीते कुछ दिन से परेशान चल रहा था उसके पास करीब 5 एकड़ जमीन थी जो कि अत्यधिक बारिश के चलते पूरी तरह से खराब हो गई थी। वही उस पर कुछ कर्ज भी था जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी की है। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है। 

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार का मुखौटा कमलनाथ थे पर रिमोट दिग्विजय के पास थाः ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया उपाध्यक्ष  भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि किसान की खुदकुशी का ये लगातार दूसरा मामला है। बीते एक सप्ताह पहले ही एक किसान ने अपने ही खेत पर 315 बोर कट्टे से खुद को ही अपने सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी जिससे उस किसान की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद आज ग्राम सुनहरा के किसान ने अपनी खराब फसल के चलते खुदकुशी कर ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को रोज नये ख्वाब दिखाने वाली शिवराज सरकार की बेखबरी किसानों की मौत का कारण बनी हुई है।

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में रायसेन जिले की साँची विधानसभा शामिल है। यहाँ से कांग्रेस से सिंधिया के समर्थन में बगावत कर भाजपा में शामिल हुए प्रभुराम चौधरी भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है। जिसको लेकर भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि रायसेन जिले में ही एक किसान ने फसल खराब होने एवं कर्ज में डूबे होने के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, अब कहां हैं प्रभुराम चौधरी, कौन पोंछेगा किसान के आंसू।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़