बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

Narendra Modi
@narendramodi

भारत सरकार ने पिछले महीने कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा की थी। रामनाथ ठाकुर, कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं। वह राज्यसभा के सदस्य भी हैं।

नयी दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) के नेता रामनाथ ठाकुर के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भारत सरकार ने पिछले महीने कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा की थी। रामनाथ ठाकुर, कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं। वह राज्यसभा के सदस्य भी हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।’’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात की एक सामूहिक तस्वीर भी साझा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़