ग्रेटर नोएडा से सामने आया फर्जी अपहरण का मामला, जांच में प्रेमी के साथ पकड़ी गई युवती

Fake kidnapping in greater Noida
प्रतिरूप फोटो

यूपी के ग्रेटर नोएडा से बीते दिन एक छात्रा की फर्जी अपरहण का मामला सामने आया है। जहां कथित तौर पर छात्रा सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। बताया जा रहा था कि कुछ अज्ञात बदमाश उसका अपहरण कर ले गए।

यूपी के ग्रेटर नोएडा से बीते दिन एक छात्रा की फर्जी अपरहण का मामला सामने आया है। जहां कथित तौर पर छात्रा सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी। बताया जा रहा था कि कुछ अज्ञात बदमाश उसका अपहरण कर ले गए।यह मामला नोएडा के बादलपुर थाना इलाके के गांव सादोपुर का है जहां दावा किया जा रहा था कि छात्रा अपने भाई बहन के साथ मॉर्निंग वॉक पर गई थी। जहां से उसका अपहरण कर लिया गया। इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद परिजनों ने NH51को जाम कर प्रदर्शन भी किया था।

इसे भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक करने आई लड़की को बदमाशों ने बीच सड़क किया अगवा, गुस्साए लोगों ने NH-91 पर लगाया जाम

इसके चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जहां छात्रा को ढूंढने के लिए चार पुलिस टीमें लगाई गई ,मामले की जांच के दौरान पुलिस को मिले अहम सुराग के बल पर छात्रा को गोंडा से प्रेमी के साथ बरामद कर लिया गया है।इस फर्जी अपहरण केस में पुलिस प्रशासन ने महज 24 घंटे के अंदर ही केस सॉल्व कर खुलासा कर दिया। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस टीम को ₹100000 का इनाम देने की घोषणा भी की है।

इसे भी पढ़ें: किराए पर फ्लैट दिलाने का झांसा देकर महिला के साथ किया रेप, केस दर्ज

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया था कि सुबह 4:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि सादोपुर गांव में अपने भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर गई एक 20 साल की लड़की का अपहरण कर लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़