महाराष्ट्र : तीन फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार, दो आरोपियों ने केवल 12वीं तक की है पढ़ाई

Mumbai fake doctors
प्रतिरूप फोटो

मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि तीनों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के चिकित्सक के रूप में काम करने के आरोप में दो पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो आरोपियों ने केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

मुंबई अपराध शाखा के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने शनिवार को शहर के घाटकोपर में तीन क्लीनिक पर छापा मारा और भरत महस्के (46), नीलम सीताराम पासी (38) और सूरज रामजी सरोज (23) को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया, ‘‘महस्के और सरोज ने केवल 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, लेकिन एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर के रूप में काम किया था। पासी का कहना है कि वह मेडिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा है, लेकिन उसके दावों की पुष्टि की जा रही है।’’ अधिकारी ने कहा कि तीनों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल एक्ट के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़