फडणवीस ने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर शरद पवार पर कसा तंज
पटोले नागपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के विरूद्ध उतरे हैं। पटोले ने 2014 में भाजपा के टिकट पर पटेल को भंडारा-गोंदिया सीट से हराया था। बाद में वह इस्तीफा देकर भाजपा में आ गये।
नागपुर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की हाल में की गयी घोषणा को लेकर उन पर तंज कसा तथा कहा, ‘‘भाजपा के खिलाफ उतरने वाली टीम के कप्तान ने खेलने से ही इंकार कर दिया।’’फडणवीस ने पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए यह बात पवार का नाम लिये बिना कही।
We have given big assistance to paddy growers.
— Chowkidar Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 3, 2019
We have 2.5 times more than what Congress-NCP Government gave.
We all must thank Hon PM @narendramodi ji for such huge assistance for irrigation projects in Maharashtra,by which we are fulfilling farmers’ aspirations.#DeshKeLiyeModi pic.twitter.com/U0jhBTwpBx
उन्होंने जब यह टिप्पणी की तो मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा भंडारा-गोंदिया (लोकसभा क्षेत्र) में ऐसे विपक्षी से मुकाबला कर रही है जिसके कप्तान ने बहुत शुरू में ही मना कर दिया।’’ फडणवीस लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के पवार के निर्णय की ओर संकेत कर रहे हैं। इस बीच यह भी संकेत हैं कि पवार माढा से चुनाव लड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह तथाकथित उप कप्तान प्रफुल्ल पटेल ने भी खेलने से मना कर दिया है। (राकांपा) समर्थक नाना पटोले अब नागपुर से लड़ रहे हैं जहां उनका बुरी तरह से हराना तय है और उनकी जमानत भी जब्त हो जाएगी।’’ पटोले नागपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के विरूद्ध उतरे हैं। पटोले ने 2014 में भाजपा के टिकट पर पटेल को भंडारा-गोंदिया सीट से हराया था। बाद में वह इस्तीफा देकर भाजपा में आ गये।
अन्य न्यूज़