Sharad Pawar vs Devendra Fadnavis: फडणवीस तब स्कूल में पढ़ रहे होंगे, डिप्टी सीएम की आलोचनाओं का शरद पवार ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

Sharad Pawar
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 26 2023 4:37PM

बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि जब मैंने 1977 में सरकार बनाई, तो जनसंघ के रूप में भाजपा मेरे साथ थी। उत्तमराव पाटिल डिप्टी सीएम थे। वहां आडवाणी (हशू) थे। सबको साथ लेकर सरकार बनी है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की उन पर निशाना साधने वाली टिप्पणी का जवाब दिया और कहा कि भाजपा नेता को इतिहास के बारे में जानकारी नहीं है और वे अज्ञानतावश बयान दे रहे हैं। इससे पहले, फडणवीस ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विश्वासघात को लेकर हमला करने वाली पवार की टिप्पणी की आलोचना की थी। बीजेपी नेता ने 1977 में पवार के कांग्रेस से अलग होने और अपनी सरकार बनाने की बात का जिक्र करते हुए पूछा कि एकनाथ शिंदे के कदम को विश्वासघात कैसे कहा जा सकता है और शरद पवार ने 1977 में जो किया उसे कूटनीति कैसे कहा जा सकता है?

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में गोमांस ले जाने के संदेह में ‘गौरक्षकों’ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या की

बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि जब मैंने 1977 में सरकार बनाई, तो जनसंघ के रूप में भाजपा मेरे साथ थी। उत्तमराव पाटिल डिप्टी सीएम थे। वहां आडवाणी (हशू) थे। सबको साथ लेकर सरकार बनी है। वह (फडणवीस) तब प्राथमिक विद्यालय में रहे होंगे और इसलिए उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: जब उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए बोले फडणवीस, तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं

पवार ने आगे कहा कि बीजेपी नेता का बयान अज्ञानतावश दिया गया है और इस पर आगे टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने फड़णवीस की इस टिप्पणी की भी आलोचना की कि राकांपा ने अपने स्वार्थ के लिए ओबीसी का शोषण किया। पवार ने कहा कि छगन भुजबल एनसीपी के पहले प्रदेश अध्यक्ष थे। फिर मधुकर पिचाड. बाद में सुनील तटकरे. कौन हैं वे? मुझे नहीं पता कि वे कितना पढ़ते है लेकिन लोग इस पर ध्यान देते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़