विदेश मंत्री का दावा, पिछले पांच साल में विश्व भर में बढ़ा है भारत का कद
अधिकारी से नेता बनें एस जयशंकर ने कहा कि यदि हम आर्थिक विकास को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो भारतीय विदेश नीति को इसके बाह्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत में ज्यादातर लोगों ने माना कि पिछले पांच साल में विश्व में भारत का कद बढ़ा है। दिल्ली में एक कार्यक्रम में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सरकार ने भारत में बदलाव की उम्मीद को जीवित रखा है और शायद इसे मजबूत ही भी किया है।
EAM: SAARC has certain problems & I think we all know what it is even if you were to put terrorism issue aside, there are connectivity & trade issues. If you look at why BIMSTEC leaders were invited for PM's swearing-in, because we see energy, mindset & possibility in BIMSTEC. https://t.co/y6aeHDKmya
— ANI (@ANI) June 6, 2019
अधिकारी से नेता बनें एस जयशंकर ने कहा कि यदि हम आर्थिक विकास को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो भारतीय विदेश नीति को इसके बाह्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय पर रणनीतिक महत्व वाले कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।
इसे भी पढ़ें: रघुवर दास बोले, लोकसभा चुनाव में जनता ने वंशवाद और तुष्टिकरण को नकारा
जयशंकर ने दिल्ली में एक सेमिनार में कहा कहा कि हम क्षेत्रीय संपर्क परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में नजदीकी ला सकते हैं। विदेश मंत्री ने कहा कि वैश्विक पुनर्संतुलन हो रहा है और इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण चीन का उदय तथा कुछ हद तकभारत का उदय है।
अन्य न्यूज़