BBC Income Tax Survey: आय से अधिक मुनाफा, फॉरेन फंडिंग पर नहीं चुकाया गया कर, IT विभाग का बीबीसी के खिलाफ बड़ा आरोप

BBC Income Tax Survey
creative common
अभिनय आकाश । Feb 17 2023 6:08PM

आई-टी विभाग ने कहा कि सर्वेक्षण से पता चला है कि विभिन्न भारतीय भाषाओं (अंग्रेजी के अलावा) में सामग्री की पर्याप्त खपत के बावजूद, विभिन्न समूह संस्थाओं द्वारा दिखाया गया आय/लाभ भारत में संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं है।

दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग के मैराथन "सर्वे" समाप्त होने के एक दिन बाद एजेंसी ने सार्वजनिक प्रसारकों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एक बयान जारी किया। बयान में आईटी विभाग ने कहा कि बीबीसी द्वारा दिखाया गया आय/लाभ "भारत में संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं था। आई-टी विभाग ने कहा कि सर्वेक्षण से पता चला है कि विभिन्न भारतीय भाषाओं (अंग्रेजी के अलावा) में सामग्री की पर्याप्त खपत के बावजूद, विभिन्न समूह संस्थाओं द्वारा दिखाया गया आय/लाभ भारत में संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं है।

इसे भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने BBC को क्यों 'ब्लफ़ एंड ब्लस्टर कॉर्पोरेशन' बताया था? टक्कर में लेकर आए थे आजाद हिंद रेडियो

एजेंसी ने कहा कि उसने संगठन के संचालन से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए हैं जो इंगित करता है कि "कुछ प्रेषणों पर कर का भुगतान नहीं किया गया है, जिन्हें समूह की विदेशी संस्थाओं द्वारा भारत में आय के रूप में प्रकट नहीं किया गया है।  बीबीसी के कर्मचारियों के बयान, डिजिटल एविडेन्स और कागजातों के आधार इन तमाम वित्तिय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। ये बयान टॉप लेवल कर्मचारियों, फाइनेंस, कंटेंट डेवलपमेंट और प्रोडक्शन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के दर्ज किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: BBC IT Survey: बीबीसी के खिलाफ कार्रवाई पर बोलीं ममता बनर्जी, एक दिन भारत में कोई मीडिया नहीं बचेगा

अधिकारियों ने कहा कि यह बयान ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) से संबंधित है। बयान के मुताबिक सर्वेक्षण के दौरान कई विसंगतियां पाई गईं। सर्वेक्षण 14 फरवरी को दिल्ली और मुंबई स्थित बीबीसी कार्यालयों में शुरू किया गया था। बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के कार्यालयों में आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ लगभग 60 घंटे तक चलने के बाद 16 फरवरी को समाप्त हो गया।  इस दौरान अधिकारियों ने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों के वित्तीय डेटा एकत्र किए और समाचार संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक एवं कागजी आंकड़ों की प्रतियां बनाईं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़