Amethi Family Murder: अमेठी में पूरे परिवार की हुई हत्‍या, राहुल ने किया फोन, कहा- जरूरत हुई तो खुद आऊंगा

Amethi
ANI
अभिनय आकाश । Oct 4 2024 12:05PM

राहुल गांधी ने मुझे परिवार के साथ रहने को कहा। मैं कल से लगातार परिवार के संपर्क में हूं। आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों ने परिवार से फोन पर बात की है।

अमेठी सामुहिक हत्याकांड मामले के पीड़ित परिवार से सांसद राहुल गांधी ने फ़ोन पर बात की। अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मृतक के परिवार के सदस्य के बीच फोन पर बातचीत कराई। कल अमेठी में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। अमेठी सांसद केएल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को कल इस घटना की जानकारी दी गई। राहुल गांधी ने मुझे परिवार के साथ रहने को कहा। मैं कल से लगातार परिवार के संपर्क में हूं। आज राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों ने परिवार से फोन पर बात की है।

इसे भी पढ़ें: अरबपतियों की सरकार चलाते हैं PM Modi, Haryana में बोले Rahul Gandhi, विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे कांग्रेस के शेर

जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे के निकट बृहस्पतिवार को एक सरकारी स्कूल के शिक्षक, उनकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि सुनील (35) सरकारी शिक्षक थे, जो अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे। उन्होंने कहा कि इस वारदात में सुनील की पत्नी पूनम (32), बेटी दृष्टि (6) और एक साल की बेटी की भी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि सुनील रायबरेली के मूल निवासी थे और पन्हौना के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। सिंह ने कहा कि अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर सुनील और उनके परिवार को गोली मार दी। 

इसे भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर होगा मतदान

सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि परिवार ने चंदन वर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम, 1989 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह के मुताबिक सुनील ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया था कि अगर उसे या उसके परिवार को कुछ होता है तो इसके लिए चंदन वर्मा जिम्मेदार होगा। हालांकि, सिंह ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि हत्याएं इस मामले से जुड़ी हैं या नहीं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़