आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर, इस साल मारे गए 225 आतंकी
श्रीनगर के बहारी इलाके में दूसरे दिन रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया
श्रीनगर। श्रीनगर के बहारी इलाके में दूसरे दिन रविवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम श्रीनगर-बांदीपुरा मार्ग के पास मुज्गुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया गया था। आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Encounter between terrorists & security forces underway in Mujgund, 5 security personnel have been injured. Mobile internet services have been suspended in Srinagar following the encounter which is underway there since y'day #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/UvjGjDRj8V
— ANI (@ANI) December 9, 2018
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह फिर शुरू हो गई और आतंकवादियों को ठिकाने लगाने के लिए अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि रात में गोलीबारी रुक गई थी।
यह भी पढ़ें- गुलदस्ता देने आये आदमी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को मारा थप्पड़
सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी थी, ताकि आतंकवादी वहां से भाग न पाएं। अधिकारियों ने एहतियाती तौर पर इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं। इसी के साथ इस साल जम्मू कश्मीर में मरने वाले आतंकियों की संख्या 225 पहुंच गई जो अतक सबसे ज्यादा है. 2017 में 213 जबकि 2016 में 150 आतंकी ढेर हुए थे
अन्य न्यूज़