जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आकंतियों की बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 7 2020 3:41PM
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके में घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके में घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया। दरअसल, उन्हें इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में आज सुबह सूचना मिली थी।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के शोपियां में घिरे आतंकी, सुरक्षाबलों और पुलिस पर फायरिंग के बाद शुरू हुई मुठभेड़
उन्होंने बताया कि बल के तलाश दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।#UPDATE: 3 unidentified terrorists killed in in Reban area of Shopian. Operation going on: Kashmir Zone Police https://t.co/pMpFZ7LOyf
— ANI (@ANI) June 7, 2020
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गये। उनकी पहचान करने की कोशिश जारी है। वे किस संगठन से जुड़े थे, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जारी है तथा इस बारे में और अधिक ब्योरे का इंतजार है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़