ईमेल के जरिए गोवा हवाई अड्डे पर बम रखे होने की मिली खबर, बढ़ाई गई सुरक्षा
हवाई अड्डा निदेशक एस वी टी धनंजय राव ने बातचीत में कहा कि उनके कार्यालय को आज सुबह एक ईमेल मिला जिसमें हवाई अड्डे पर बम रखे होने की बात कही गई। राव ने कहा, ‘‘अब हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वहीं विमान परिचालन अप्रभावित है।’’
पणजी। गोवा में प्रशासन सोमवार को उस समय सकते में आ गया जब एक ईमेल में दक्षिण गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर बम रखे होने का दावा किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमानपत्तन परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डा निदेशक एस वी टी धनंजय राव ने बातचीत में कहा कि उनके कार्यालय को आज सुबह एक ईमेल मिला जिसमें हवाई अड्डे पर बम रखे होने की बात कही गई। राव ने कहा, ‘‘अब हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वहीं विमान परिचालन अप्रभावित है।’’
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री हमारे न्याय पत्र के बारे में 'गोएबल्स' से प्रेरणा ले कर बात करते हैं : Jairam Ramesh
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा पुलिस को हवाई अड्डे के अधिकारियों से इस संबंध में औपचारिक शिकायत मिली थी और बम निरोधक दस्ता इलाके की छानबीन कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हम तय प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रहे हैं।’’ हवाई अड्डा निदेशक ने कहा कि वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ईमेल कहां से भेजा गया था जिसमें देश के अन्य हवाई अड्डों को भी संबोधित किया गया है।
अन्य न्यूज़