Prabhasakshi NewsRoom: Elon Musk ने Twitter वाली चिड़िया को किया आजाद, बाथरूम सिंक लेकर आने के कारण का खुलासा भी हुआ

Elon Musk
ANI

हम आपको यह भी बता दें कि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने का सौदा पूरा करने से पहले बुधवार को एक बाथरूम सिंक को लेकर कंपनी के हेडक्वार्टर पहुंचे थे। नौ सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

उद्योगपति एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं और उन्होंने इस सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभालते ही चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटा दिया है, जिनमें भारतीय मूल के सीईओ (मुख्य कार्यकारी) पराग अग्रवाल और कानूनी मामलों के कार्यकारी अधिकारी विजय गड्डे भी शामिल हैं। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी खबर में कहा कि मस्क ने ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को गुरुवार को अमलीजामा पहना दिया। खबर में इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि मस्क ने “कम से कम चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही ट्विटर से अधिकारियों की छुट्टी का सिलसिला शुरू कर दिया है।”

खबर के मुताबिक, ट्विटर के जिन कार्यकारी अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें पराग अग्रवाल और विजय गड्डे के अलावा मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल और जनरल काउंसिल सियान एजेट शामिल हैं। पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर का सीईओ नियुक्त किया गया था। हम आपको बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे और स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुके पराग अग्रवाल ने एक दशक से अधिक समय पहले ट्विटर में नौकरी शुरू की थी। उस समय कंपनी में 1,000 से भी कम कर्मचारी हुआ करते थे।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, “पिछले साल ट्विटर के सीईओ नियुक्त किए गए पराग अग्रवाल की मस्क के साथ सार्वजनिक और निजी रूप से कहासुनी हो गई थी। मस्क ने ‘कंटेंट मॉडरेशन’ (ऑनलाइन सामग्री की निगरानी और छंटनी की प्रक्रिया) के मामले में विजय गड्डे की भूमिका की भी सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी।”

इसे भी पढ़ें: Elon Musk ने Twitter के कर्मचारियों से कहा- 75 फीसदी कर्मियों को नौकरी से निकालने की नहीं है योजना

हम आपको यह भी बता दें कि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने का सौदा करने से पहले बुधवार को एक बाथरूम सिंक लेकर कंपनी के मुख्यालय पहुंचे थे। इस दौरान का नौ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। एलन मस्क ने ऐसा क्यों किया, इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे थे। माना जा रहा है कि वह वरिष्ठ अधिकारियों को संदेश देने के लिए वह सिंक लेकर आए थे। संदेश यह था कि अब उनके डूबने के दिन आ गए हैं।

इस तरह की रिपोर्टें हैं कि मस्क यदि शुक्रवार तक ट्विटर को नहीं खरीदते तो उन्हें मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ता। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने सौदा पूरा कर लिया। पराग अग्रवाल समेत जिन अधिकारियों की छुट्टी की गयी है उनके बारे में माना जा रहा है मस्क पहले से ही उन्हें पसंद नहीं करते थे। मस्क ने इन लोगों पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इन लोगों ने ट्विटर के फर्जी अकाउंट्स के बारे में सही जानकारी नहीं दी थी। इस बीच मस्क ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि चिड़िया अब आजाद हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़