Electoral Bonds दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट, ठाणे में राहुल की गारंटी, बीजेपी की सरकार बदलने पर ऐसी कार्रवाई होगी कि...

Rahul
Congress
अभिनय आकाश । Mar 15 2024 7:49PM

राहुल ने कहा कि किसी भी विपक्षी दल की राष्ट्रीय स्तर पर अनुबंधों तक पहुंच नहीं है। कोई भी विपक्षी दल सीबीआई, आईटी या जबरन वसूली निदेशालय को नियंत्रित नहीं करता है। इन सभी को सीधे तौर पर भाजपा और भारत के प्रधान मंत्री द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

राहुल गांधी ने ठाणे में एक रैली में कहा कि राजनीतिक दलों को तोड़ने और विपक्षी दलों की सरकारों को गिराने के लिए धन चुनावी बॉण्ड से आया। चुनावी बॉण्ड दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट था। राहुल गांधी ने कहाकहा कि सीबीआई-ईडी जैसी चीज नहीं है। वो अब बीजेपी के औज़ार हैं, वो उनके कंट्रोल में हैं। चोहे वो चुनाव आयोग हो, चाहे वो सीबीआई-ईडी हो , यह अब भाजपा और आरएसएस के हथियार हैं...उनको यह भी सोचना चाहिए कि किसी ना किसी दिन भाजपा की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी देता हूं कि यह फिर से कभी नहीं होगा। 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की अगुवाई वाली यात्रा के आगमन के मद्देनजर ठाणे में निषेधाज्ञा, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

राहुल ने कहा कि किसी भी विपक्षी दल की राष्ट्रीय स्तर पर अनुबंधों तक पहुंच नहीं है। कोई भी विपक्षी दल सीबीआई, आईटी या जबरन वसूली निदेशालय को नियंत्रित नहीं करता है। इन सभी को सीधे तौर पर भाजपा और भारत के प्रधान मंत्री द्वारा नियंत्रित किया जाता है। यह आपराधिक उगाही है। कॉरपोरेट डरे हुए हैं और दबाव में हैं। राहुल गांधी का सीधा संदेश - आरटी करो  ईडी और एजेंसियों को कहा जो लोग ये सब कर रहे हैं,उनको सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन सरकार बदलेगी, और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी, मैं गारंटी दे रहा हूं की ये फिर कभी नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: 10 साल देश के किसानों के लिए साबित हुए 'अन्याय काल', नासिक में बोले राहुल- सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी कांग्रेस की 5 गारंटी

राहुल गांधी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम से जुड़े लोगों को सोचना चाहिए कि कभी न कभी बीजेपी की सरकार बदलेगी। इसके बाद ऐसी कार्रवाई होगी कि ये फिर कभी नहीं होगा। ये मेरी गारंटी है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़