चुनावी बॉण्ड बड़ा घोटाला, सच्चाई बताए केंद्र सरकार: अशोक गहलोत

electoral-bond-big-scam-central-government-tells-the-truth-says-ashok-gehlot
[email protected] । Nov 25 2019 6:25PM

चुनावी बॉण्ड के जरिए भाजपा को ही ज्यादा चंदा मिलने पर सवाल उठाते हुए गहलोत ने कहा कि इस प्रकार से आप 90 प्रतिशत चंदा एक तरफा ले आओगे तो लोकतंत्र में आप बाकी तमाम पार्टियों की फंडिंग को बंद कर रहे हो।

सीकर (राजस्थान)। चुनावी बॉण्ड को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यहां कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है और सरकार को सच्चाई बतानी चाहिए।

एक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां आए गहलोत से जब चुनावी बॉण्ड प्रकरण के संबंध में पूछा गया तो वह बोले, ‘‘मैं कह चुका हूं यह बहुत बड़ा स्कैंडल है। 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के बॉन्ड जमा हुए हैं जिनमें से 90 प्रतिशत भाजपा के पास हुए हैं। यह आंकड़े आ रहे हैं, सरकार को चाहिए वह बताए सच्चाई क्या है? जो आंकड़े आए हैं यह सही है क्या?’’

इसे भी पढ़ें: आखिर क्‍या है Electoral Bond, इसको लेकर इतना हंगामा क्यों है बरपा?

चुनावी बॉण्ड के जरिए भाजपा को ही ज्यादा चंदा मिलने पर सवाल उठाते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘इस प्रकार से आप 90 प्रतिशत चंदा एक तरफा ले आओगे तो लोकतंत्र में आप बाकी तमाम पार्टियों की फंडिंग को बंद कर रहे हो। धमकी दे रहे हो कि आप हमें चंदा दो या नहीं तो कोई बात नहीं है पर आपने विपक्षी पार्टियों को चंदा क्यों दिया।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘यह परंपरा पहली बार देखने को मिल रही है। इस प्रकार से यह लोग शासन करेंगे तो देश किस दिशा में जाएगा जवाब देना चाहिए इन लोगों को। देश में हालात बहुत ही खराब है और देश गंभीर स्थिति से गुजर रहा है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़