उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीख आगे बढ़ाए निर्वाचन आयोगः अपर्णा यादव
अपर्णा यादव ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि इस माहौल में चुनाव या फिर चुनाव की तैयारी ठीक नहीं है अगर हो सके तो इस चुनाव को आगे बढ़ा दें। क्योंकि जिस तरीके से चुनाव के बाद बंगाल में महामारी फैल गई, वही हाल यहां भी ना हो।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बताया कि सरकार ने बहुत अच्छे कदम उठाए हैं कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने के लिए। राज्य सरकार को जो ठीक लगा वह उन्होंने किया। अपर्णा यादव ने कहा कि इस पूरे मामले पर अगर विपक्ष दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना बंद करें तो ज्यादा ठीक होगा क्योंकि ऐसी महामारी में हमें एक दूसरे के साथ रहना चाहिए ना कि एक दूसरे को गलत बताना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: योगी का नौकरशाही पर अंधविश्वास कहीं भाजपा के मिशन 2022 को नुकसान ना पहुँचा दे
अपर्णा यादव ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से गुजारिश करते हुए कहा कि इस माहौल में चुनाव या फिर चुनाव की तैयारी ठीक नहीं है अगर हो सके तो इस चुनाव को आगे बढ़ा दें। क्योंकि जिस तरीके से चुनाव के बाद बंगाल में महामारी फैल गई, हो सकता है उत्तर प्रदेश में भी वही हाल ना हो जाए। इसके लिए चुनाव आयोग चाहे तो चुनाव पर पाबंदी लगा सकता है, रही बात चुनाव प्रचार की वह तो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि चुनाव प्रचार ना करें। अपर्णा यादव ने बताया कि चुनाव लड़ने का ख्याल अभी फिलहाल नहीं है लेकिन अगर चुनाव लड़ना पड़े तो मैं समाजवादी पार्टी से ही चुनाव रहूंगी। इसके लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव जी जो निर्देश देंगे हम उसका पालन करेंगे।
इसे भी पढ़ें: मुलायम सिंह की ढीली पड़ती राजनीति के पीछे का कारण कौन? BJP में शामिल हुआ परिवार का एक और सदस्य
जब प्रभासाक्षी ने यादव परिवार के बीच चल रही कलह के बारे में पूछा तो अपर्णा यादव ने बात को टालते हुए कहा कि कलह तो लगभग हर परिवार में होती है और रही होली समारोह की बात तो उस वक्त कोरोना चल रहा था जिसकी वजह से एक दूसरे से मिल नहीं पाए, हम सब हमेशा से एक साथ ही हैं और रहेंगे। समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनावों में कांग्रेस या बसपा से गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरना चाहिए या फिर अकेले ही चुनाव लड़ना चाहिए, इस सवाल पर अपर्णा यादव ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि किस पार्टी से गठबंधन करना है और किस पार्टी से गठबंधन नहीं करना है यह सारे फैसले नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव लेते हैं उनका जो भी फैसला होगा पार्टी के सभी सदस्य मानेंगे। आखरी में अपर्णा यादव ने कोविड-19 महामारी से बचाव को लेकर और वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि जितना हो सके संभल कर रहे और वैक्सीन जरूर लगवाएं।
अन्य न्यूज़