लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा निर्वाचन आयोग का दल

Election Commission
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के दौरे के दौरान उनके विभिन्न हितधारकों से मिलने की संभावना है जिनमें राजनीतिक दलों, प्रशासन और पुलिस के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 12 और 13 मार्च को जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के दौरे के दौरान उनके विभिन्न हितधारकों से मिलने की संभावना है जिनमें राजनीतिक दलों, प्रशासन और पुलिस के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सुचारू संचालन के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूक करने के मद्देनजर शनिवार को प्रशासन और पुलिस के साथ बैठक की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़