निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर व तीन राज्यों में अधिकारियों के तबादले पर निर्देश जारी किए

Election Commission
प्रतिरूप फोटो
ANI

आयोग ने कहा कि हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 3 नवंबर, 2024; जनवरी 5, 2025 और 26 नवंबर, 2024 तक है तथा इन राज्यों में चुनाव 2024 में होने वाले हैं।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नजदीक होने का ताजा संकेत देते हुए निर्वाचन आयोग ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को स्थानांतरित करने के लिए कहा। यह चुनाव कराने से पहले की जाने वाली एक कवायद है।

आयोग इस सतत नीति का पालन कर रहा है कि चुनाव वाले राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कार्य से सीधे जुड़े अधिकारियों को उनके गृह जिलों या उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाए जहां उन्होंने काफी लंबी अवधि तक सेवा की है। इसने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के मुख्य सचिवों को भी समान निर्देश जारी किए हैं।

आयोग ने कहा कि हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 3 नवंबर, 2024; जनवरी 5, 2025 और 26 नवंबर, 2024 तक है तथा इन राज्यों में चुनाव 2024 में होने वाले हैं।

आयोग ने कहा, ‘‘इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का चुनाव भी निकट भविष्य में होने वाला है।’’ लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले अधिकारियों के तबादलों से संबंधित निर्देश जारी करना चुनाव निकाय के लिए सामान्य बात है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़