हरियाणा में नामधारी संप्रदाय के दो गुटों के बीच गोलीबारी में आठ लोग घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 12 2024 10:50AM
अधिकारी ने बताया कि सिरसा के रानिया में नामधारी संप्रदाय के दो गुटों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर तीखी नोकझोंक हुई, बाद में दोनों गुटों के लोगों ने गोलीबारी की, जिसमें आठ लोग घायल हो गए।
हरियाणा के सिरसा जिले में रविवार को जमीन के पुराने विवाद को लेकर नामधारी संप्रदाय के दो गुटों ने एक-दूसरे पर गोलीबारी कर दी, जिससे इस घटना में आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सिरसा के रानिया में नामधारी संप्रदाय के दो गुटों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर तीखी नोकझोंक हुई, बाद में दोनों गुटों के लोगों ने गोलीबारी की, जिसमें आठ लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर उसने ने स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। उसने कहा कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है और रानिया में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़