अंडमान निकोबार में कोविड-19 के आठ नये मामले, कुल मामले 4,253 हुए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27 2020 11:34AM
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,253 हो गए। वहीं 58 लोगों की यहां वायरस से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 198 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है।
पोर्ट ब्लेयर। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के कम से कम आठ नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,253 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए ममालों में से तीन पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए और बाकियों ने हाल ही में यात्रा की थी।
इसे भी पढ़ें: अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना के 20 ताजा मामले
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान 14 और लोगों के ठीक होने के बाद यहां संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,997 हो गई। वहीं 58 लोगों की यहां वायरस से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 198 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़