Dawood Ibrahim के भाई पर ईडी ने कसा शिकंजा, ठाणे स्थित फ्लैट किया कुर्क

Ibrahim
ANI
अभिनय आकाश । Dec 24 2024 12:59PM

ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठाणे में एक फ्लैट जब्त कर लिया है। कावेसर में नियोपोलिस टॉवर में स्थित फ्लैट मार्च 2022 से अस्थायी कुर्की के अधीन था।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर शिकंजा कस दिया है और मुंबई में उसका फ्लैट जब्त कर लिया है। इब्राहिम के खिलाफ 2017 में ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल में मामला दर्ज किया गया था। यह संपत्ति कथित तौर पर जबरन वसूली के माध्यम से अर्जित की गई थी। ईडी ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठाणे में एक फ्लैट जब्त कर लिया है। कावेसर में नियोपोलिस टॉवर में स्थित फ्लैट मार्च 2022 से अस्थायी कुर्की के अधीन था।

इसे भी पढ़ें: 24 महीनों में 40…सेना की ताकत बढ़ा रहा पाकिस्‍तान, चीन से मिलने वाले हाईटेक फाइटर जेट कितने दमदार?

जांच में पता चला कि यह संपत्ति जबरन वसूली से अर्जित की गई थी। साल 2022 में पूछताछ के बाद ईडी की ओर से कई जगहों पर कार्रवाई की गई। साल 2017 में ठाणे पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एक मामला दर्ज किया था। यह पता चला कि इकबाल कासकर और उसके सहयोगियों मुमताज शेख और इसरार सईद ने कई व्यापारियों से संपत्ति और धन की उगाही की थी। बिल्डर पर संपत्ति की रजिस्ट्री मुमताज शेख के नाम करने का दबाव डाला गया। इस संपत्ति की कीमत करीब 75 लाख रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: इधर मोदी के जय ने US के लिए भरी उड़ान, उधर यूनुस को अमेरिका ने लाइन पर ले लिया, हिंदू हिंसा पर लगी खूब क्लास

2022 में ही जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत चार्जशीट दाखिल की थी, जो ठाणे पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित थी. इसमें रंगदारी से लेकर कई गंभीर आरोप शामिल थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़