नारदा केस में ED ने दायर की चार्जशीट, ममता के दो मंत्रियों का नाम भी शामिल
ईडी ने नारद स्टिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में फिरहाद हकीम, मदन मित्रा, सुब्रत मुखर्जी, सोवन चटर्जी का नाम शामिल है। इन सभी को तलब किया गया है।
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नारस स्टिंग केस में बुधवार को चार्जशीट दाखिल की है। ईडी में चार्जशीट में ममता सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी का भी नाम शामिल है। दरअसल, ईडी ने कोलकाता के विशेष पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में फर्जी वैक्सीनेशन को लेकर ED ने 10 स्थानों पर की छापेमारी, IAS अधिकारी भी हुआ गिरफ्तार
ममता के मंत्री भी शामिल
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी ने नारद स्टिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में फिरहाद हकीम, मदन मित्रा, सुब्रत मुखर्जी, सोवन चटर्जी का नाम शामिल है। इन सभी को तलब किया गया है।
Enforcement Directorate (ED) submits chargesheet in Narada sting case. TMC leaders Firhad Hakim, Madan Mitra, Subrata Mukherjee, Sovan Chatterjee have been named in the chargesheet. All of them have been summoned.
— ANI (@ANI) September 1, 2021
ईडी की चार्जशीट में पूर्व मंत्री मदन मित्रा और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस छोड़ चुके सोवन चटर्जी का भी नाम है। इनके अलावा पुलिस अधिकारी एसएमएच मिर्जा का भी नाम शामिल है।
अन्य न्यूज़