अभिषेक बनर्जी से ईडी ने की 7 घंटे तक पूछताछ, टीएमसी नेता बोले- जनमत के खिलाफ काम कर रही भाजपा

abhishek banerjee.
ANI
अंकित सिंह । Sep 2 2022 6:09PM

अभिषेक बनर्जी ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर गुजरात में ईडी सक्रिय क्यों नहीं है? उन्होंने आरोप लगाया कि जनमत के खिलाफ भाजपा काम कर रही है।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी कोयला चोरी घोटाले में आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे लगभग 7 घंटों तक पूछताछ की है। पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। अभिषेक बनर्जी ने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह विपक्ष रहित देश चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनके सामने झुकने को तैयार नहीं हूं। जो हमसे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, वे हमें डराने के लिए ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि ईडी के पांच अधिकारियों का एक दल अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने के लिए बृहस्पतिवार रात कोलकाता पहुंचा था। 

इसे भी पढ़ें: एक ओर नेताओं की नाराजगी, दूसरी ओर उलझन में कांग्रेस, हिमाचल में नहीं मिल रहे मजबूत उम्मीदवार!

अभिषेक बनर्जी ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर गुजरात में ईडी सक्रिय क्यों नहीं है? उन्होंने आरोप लगाया कि जनमत के खिलाफ भाजपा काम कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि गाय तस्करी का पैसा कहां जा रहा है? गाय तस्करी पर गृह मंत्री और बीएसएफ क्या कर रही हैं? अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि गाय तस्करी का पैसा सीधे अमित शाह को जा रहा है। यह पशु घोटाला नहीं गृहमंत्री का घोटाला है। भाजपा पर हमला बोलते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मवेशी चोर को केंद्र में मंत्री बनाया गया। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने मंगलुरु में 3800 करोड़ के लॉन्च किए मेगा प्रोजेक्ट, पंच प्राणों को फिर दोहराया, जानें क्या कुछ कहा

पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा था कि मेरे परिवार को केंद्रीय एजेंसियों से नोटिस मिला तो कानूनी रूप से लड़ेंगे। अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी के भतीजे हैं। अभिषेक बनर्जी को ही ममता बनर्जी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। अभिषेक बनर्जी पार्टी महासचिव की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। साथ ही साथ उन्हीं के नेतृत्व में त्रिपुरा में पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। ममता के बाद अभिषेक बनर्जी तृणमूल कांग्रेस में दूसरे बड़े नेता हैं। यही कारण है कि ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कह दिया था कि यदि मेरे परिवार को केंद्रीय एजेंसियों से नोटिस मिलता है तो मैं बिल्कुल भी भयभीत नहीं होंगी। इसके खिलाफ में कानूनी लड़ाई लड़ूंगी। उन्होंने कहा था कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़