मादक पदार्थ की बरामदगी के मामले गिरफ्तार लोगों का ईडी ने मांगा विवरण

ED
प्रतिरूप फोटो
ANI

कुरकुंभ एमआईडीसी (पुणे के पास) में एक विनिर्माण इकाई के मालिक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अपराध शाखा के अधिकारी ने कहा कि हमें सोमवार को ईडी से एक पत्र मिला, जिसमें आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी गई है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले महीने मादक पदार्थ की बरामदगी के मामले में पुणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों का विवरण मांगा है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

फरवरी में पुलिस ने पुणे, दिल्ली और सांगली के अवैध बाजारों से लगभग 3600 करोड़ रुपये मूल्य का 1700 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ (मेफेड्रोन) जब्त किया था।

इस मामले में कुरकुंभ एमआईडीसी (पुणे के पास) में एक विनिर्माण इकाई के मालिक सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अपराध शाखा के अधिकारी ने कहा कि हमें सोमवार को ईडी से एक पत्र मिला, जिसमें आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़