ED किसी संपत्ति या खाते के बारे में एक भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका: चिदंबरम
चिदंबरम ने कहा ने कहा ईडी की ओर से पिछले तीन वर्षों से कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी गई हैं। पिछले 16 दिनों की पूछताछ के दौरानईडी किसी एक संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
नयी दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनसे जुड़ी किसी संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने यह ट्वीट किया।
Congratulations to the new coalition government in Maharashtra. Let us show the way how different parties can agree on a common minimum program and govern a complex, plural and diverse society.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 29, 2019
चिदंबरम ने कहा, ‘‘ईडी की ओर से पिछले तीन वर्षों से कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी गई हैं। पिछले 16 दिनों की पूछताछ के दौरानईडी किसी एक संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। न ही मुझसे यह सवाल किया गया कि क्या मैं इन संपत्तियों का मालिक हूं या फिर इन संपत्तियों या खाते से मेरा कोई संबंध है?’’ पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि पूरा न्याय होगा।’’
अन्य न्यूज़